उद्घाटन से पहले ढहा ऑल वेदर रोड का पुश्ता, निर्माण कार्यों पर उठे सवाल, पुलिस ने रोका ट्रैफिक

Uttarakhand

हिमशिखर ब्यूरो
चंबा।

टिहरी जिले के चंबा में ऑल वेदर परियोजना निर्माण का कार्य एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है । चंबा से बाईपास सुरंग को जोड़ने वाली ऑल वेदर परियोजना की नवनिर्मित सड़क हल्की बारिश भी नहीं झेल पाई है । ऐसे में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठ खड़े हो गए हैं। जिसका जवाब तलाशना अब कार्यदाई संस्था के लिए भारी पड़ गया है। करोड़ों की लागत से बनी ऑल वेदर परियोजना की बाईपास सड़क का अभी तक लोकार्पण नहीं हो पाया है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को कुछ समय बाद इस सड़क का उद्घाटन करना था। इस सड़क मार्ग पर खतरे को भापते हुए पुलिस ने फिलहाल ट्रैफिक को पूरी तरीके से रोक दिया है । सड़क से वाहनों का आवागमन ना हो इसके लिए सड़क मार्ग के दोनों तरफ बैरिकेडिंग दिया गया है।

 

Uttarakhand

ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर चंबा में सुरंग निर्माण किया गया है। सुरंग से जाने वाले इस बाईपास सड़क का निर्माण कुछ समय पहले ही पूरा हुआ है। सुरंग और बाईपास सड़क का अभी विधिवत उद्घाटन भी नहीं हुआ है। लेकिन चंबा बाजार में ट्रैफिक अधिक होने के कारण थौलधार ब्लॉक और उत्तरकाशी जिले को जाने वाले हैं अधिकांश वाहन बाईपास मोटर मार्ग से ही आवागमन कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को बाईपास सड़क का लगभग 75 मीटर हिस्सा भरभरा कर ढह गया। गुल्डी गांव के लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची ।

Uttarakhand

खतरे को देखते हुए आनन-फानन में पुलिस ने इस बार वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया है ।गनीमत यह रही कि उस वक्त वहां पर कोई भी नहीं था । स्थानीय लोगों का कहना है कि कार्यदायी कंपनी ने किस तरह घटिया निर्माण कार्य सड़क का पुश्ता ढहने से स्पष्ट हो गया है। अब देखना यह है कि जिला प्रशासन इस मामले की क्या किसी विशेषज्ञ कमेटी से जांच कराएगी ! या फिर गेद शासन के पाले में फेंक देगी। हर किसी की निगाह शासन प्रशासन की ओर से होने वाली कार्रवाई पर टिकी है।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *