चंबा के अमित रमोला ने गाड़े सफलता के झंडे, लोग दे रहे बधाई

हिमशिखर खबर ब्यूरो

चंबा। सफल होने का कोई शॉर्टकट नहीं होता है। सकारात्मक सोच के साथ कड़ी मेहनत करने से सफलता आपके कदमों को चूमेगी। ऐसा ही कड़ा संघर्ष कर चंबा के अमित रमोला ने दो-दो प्रतियोगी परीक्षाएं पास कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

Uttarakhand

चंबा निवासी अमित रमोला नई टिहरी में फॉरेस्ट गार्ड के पद पर तैनात है। अब अमित ने आरटीओ में जूनियर असिस्टेंट के साथ ही बीडीओ परीक्षा पास कर ली है। बता दें कि अमित ने नौकरी करने के साथ-साथ सुबह और सायं लगातार पढ़ाई जारी रखी। उसकी दृढ मेहनत का नतीजा रहा कि उसने दो-दो प्रतियोगी परीक्षाएं पास कर ली हैं। उसकी इस सफलता पर चित-परिचित बधाई दे रहे हैं।

Uttarakhand
Uttarakhand

अमित की स्कूलिंग श्रीदेव सुमन राजकीय इंटर कालेज चंबा से हुई है। उच्च शिक्षा स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाहीथौल से ग्रहण की। अमित के पिताजी कुंवर चंद रमोला भी वन विभाग की सकलाना रेंज में फॉरेस्टर पद पर तैनात हैं और माता सुनीता देवी गृहणी है। अमित दो भाई है। अमित ने अपनी सफलता का राज साझा करते हुए कहा कि स्टूडेंटस को घड़ी देखकर कभी पढ़ाई नहीं करनी चाहिए। अगर नियमित रूप से मेहनत की जाए तो सफलता मिलना तय है। किसी को ऐसा नहीं सोचना चाहिए कि उनके द्वारा की गई मेहनत बेकार चली जाएगी। पढ़ाई के दौरान बीच बीच में दिमाग को रिलीफ जरूर दें। अमित के मामा दिल सिंह मखलोगा ने इस सफलता को मेहनत का फल बताया।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *