रानीचौरी परिसर की लंबित समस्याओं का निराकरण न होने पर आक्रोश, ग्रामीणों ने कार्यवाही न होने पर तालाबंदी की चेतावनी दी

नई टिहरी।

Uttarakhand

औद्यानिकी एवं वानिकी विवि भरसार के रानीचौरी परिसर की लंबित समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर ग्रामीण मुखर होने लगे हैं। रानीचौरी बचाओ संघर्ष समिति ने विवि के कुलपति को भेजे ज्ञापन में रानीचौरी परिसर में यूजी, पीजी स्तर पर नए कोर्स शुरू करने, स्थानीय बेरोजगारों को नियुक्ति देने और शोध कार्य बढ़ावा दिए जाने की मांग की है। उन्होंने शीघ्र कार्यवाही न होने पर तालाबंदी की चेतावनी दी है।

रानीचौरी बचाओ संघर्ष समिति ने विवि के कुलपति को ज्ञापन भेजकर अपनी पुरानी लंबित समस्याओं का निराकरण करने की मांग की। संघर्ष समिति के संरक्षक हर्षमणी बहुगुणा ने कहा कि परिसर में इस सत्र से पीजी स्तर पर कृषि और औद्यानिकी विषय संचालित करने, स्थानीय बेरोजगारों युवाओं को योग्यता के आधार पर उपनल की जगह स्थायी नियुक्ति देने की मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

ज्ञापन में कहा गया है कि पूर्व में हुई बैठक में यह सुनिश्चित हुआ था कि इस परिसर में कृषि विभाग, औद्यानिकी विभाग, पशु पालन विभाग के नये विषयों का संचालन, स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार, परिसर को सुव्यवस्थित करने के लिए प्रयास, शोध की समुचित व्यवस्था आदि बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा।

Uttarakhand

सुशील कुमार बहुगुणा ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन अपने चहेतों को गुपचुप ढंग से नियुक्ति दे रहे हैं, जो कि स्थानीय बेरोजगारों के साथ छलावा है। कहा कि बिना विज्ञप्ति व बिना पद के नियुक्ति दिए जाने से लोगों में रोष है।

Uttarakhand

ज्ञापन भेजने वालाें में विनोद बहुगुणा, चमन कोठारी, उत्तम नेगी थे।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *