नई टिहरी।
औद्यानिकी एवं वानिकी विवि भरसार के रानीचौरी परिसर की लंबित समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर ग्रामीण मुखर होने लगे हैं। रानीचौरी बचाओ संघर्ष समिति ने विवि के कुलपति को भेजे ज्ञापन में रानीचौरी परिसर में यूजी, पीजी स्तर पर नए कोर्स शुरू करने, स्थानीय बेरोजगारों को नियुक्ति देने और शोध कार्य बढ़ावा दिए जाने की मांग की है। उन्होंने शीघ्र कार्यवाही न होने पर तालाबंदी की चेतावनी दी है।
रानीचौरी बचाओ संघर्ष समिति ने विवि के कुलपति को ज्ञापन भेजकर अपनी पुरानी लंबित समस्याओं का निराकरण करने की मांग की। संघर्ष समिति के संरक्षक हर्षमणी बहुगुणा ने कहा कि परिसर में इस सत्र से पीजी स्तर पर कृषि और औद्यानिकी विषय संचालित करने, स्थानीय बेरोजगारों युवाओं को योग्यता के आधार पर उपनल की जगह स्थायी नियुक्ति देने की मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
ज्ञापन में कहा गया है कि पूर्व में हुई बैठक में यह सुनिश्चित हुआ था कि इस परिसर में कृषि विभाग, औद्यानिकी विभाग, पशु पालन विभाग के नये विषयों का संचालन, स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार, परिसर को सुव्यवस्थित करने के लिए प्रयास, शोध की समुचित व्यवस्था आदि बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा।
सुशील कुमार बहुगुणा ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन अपने चहेतों को गुपचुप ढंग से नियुक्ति दे रहे हैं, जो कि स्थानीय बेरोजगारों के साथ छलावा है। कहा कि बिना विज्ञप्ति व बिना पद के नियुक्ति दिए जाने से लोगों में रोष है।
ज्ञापन भेजने वालाें में विनोद बहुगुणा, चमन कोठारी, उत्तम नेगी थे।