अंकिता भंडारी हत्याकांड: गुस्साई भीड़ ने विधायक की गाड़ी का शीशा तोड़ा, आरोपित के रिसॉर्ट में लगाई आग

ऋषिकेश

Uttarakhand

अंकिता हत्‍याकांड से गुस्‍साई भीड़ ने एक ओर विधायक की गाड़ी तोड़ दी तो दूसरी ओर आरोपित के रिसॉर्ट में आग लगा दी। रिसॉर्ट के एक हिस्से में बने गोदाम में अनजान लोगों ने आग लगा दी। हालांकि आग पर काबू पा लिया।

जानकारी के मुताबिक अंकिता भंडारी के शव को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश लाया गया। यहां बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। यहां पहुंची यमकेश्वर के विधायक रेनू बिष्ट को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। लोगों ने इनके खिलाफ नारेबाजी की। गुस्साई भीड़ ने उनकी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया।

बताते चलें कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में आरोपी पुलकित आर्य के पिता भाजपा नेता विनोद आर्य और भाई अंकित आर्य को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है। बताया गया है कि भाजपा ने अंकिता हत्याकांड में पुलकित आर्य की गिरफ्तारी के बाद पुलकित के पिता विनोद आर्य और उनके पुत्र डॉ. अंकित आर्य को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर यह कार्यवाही की गई है।

हत्याकांड में तीन आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। युवती का शव शनिवार सुबह बरामद हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *