अंकिता भंडारी का शव चीला कैनाल में हुआ बरामद, परिजनों ने की पुष्टि

ऋषिकेश

Uttarakhand

चीला पावर हाउस बैराज से एसडीआरएफ की टीम ने शनिवार की सुबह एक युवती का शव बरामद किया है। अंकिता के पिता और भाई ने शव की पहचान कर ली है। वहीं अपनी बेटी को इस हाल में देख पिता टूट गए हैं। पिता और भाई का कहना है कि शव पर जो कपड़े और अन्‍य सामान है वह अंकिता का ही है।

SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा कल से लगातार मौके पर गहन सर्चिंग की जा रही थी साथ ही SDRF डीप डाइवर्स द्वारा भी शक्ति नहर के तल में भी सर्चिंग की जा रही थी।

Uttarakhand

वही आज प्रातः SDRF रेस्क्यू टीम व डीप डाइवर्स द्वारा पुनः सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। राफ्ट के द्वारा की जा रही सर्चिंग के दौरान SDRF टीम द्वारा चीला पावर हाउस से एक युवती का शव बरामद कर जिला पुलिस को सुपुर्द किया गया है। शिनाख्त हेतु अंकिता भंडारी के परिजनों को सूचित कराया गया। परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त कर ली गयी है।

Uttarakhand

 

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *