अनुराधा पौडवाल का जन्मदिन : अनुराधा पौडवाल को कहा जाने लगा था दूसरी लता मंगेशकर, एक फैसले से ढलान पर चला गया करियर

  • अनुराधा पौडवाल ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत 1973 में फिल्म ‘अभिमान’ से की थी।
  • उन्हें पहला बड़ा ब्रेक 1976 में सुभाष घई की फिल्म ‘कालीचरन’ से मिला था।
  • एक दौर था जब अनुराधा पौडवाल की तुलना लता मंगेशकर से होने लगी थी।

Uttarakhand

नई दिल्ली

जानी मानी गायिका अनुराधा पौडवाल का आज जन्‍मदिन है। नए जमाने के लोगों ने उन्‍हें भक्ति गीत गाते देखा है और वह उन्‍हें भजन गायिका मानते हैं लेकिन एक दौर था जब अनुराधा पौडवाल की तुलना लता मंगेशकर से होने लगी थी। वह हिंदी सिनेमा की श्रेष्‍ठ गायिका मानी जाती थीं। उन्होंने कई सदाबहार हिंदी गाने जाए हैं, जिन्हें संगीत प्रेमी आज भी खूब पसंद करते हैं। अनुराधा का जन्म 27 अक्तूबर 1954 को मुंबई में हुआ था।

अनुराधा पौडवाल का बचपन मुंबई में बीता जिसकी वजह से उनका रुझान शुरुआत से फिल्मों की तरफ रहा था। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत साल 1973 की फिल्म ‘अभिमान’ से की थी। इस फिल्म में उन्होंने एक श्लोक गीत गया था। इस श्लोक को आरडी बर्मन ने कंपोज किया था। इसके बाद अनुराधा पौडवाल साल 1976 में फिल्म ‘कालीचरण’ में भी काम किया। लेकिन एकल गाने की शुरूआत उन्होंने फिल्म ‘आप बीती’ से की थी। इस फिल्म का संगीत लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने दिया।

अनुराधा ने अपनी सुरीली आवाज में कई हिट दिए। इनमें धक-धक करने लगा, तू मेरा हीरो, हम तेरे बिन, दिल है कि मानता नहीं, नजर के सामने, जिस दिन तेरी मेरी बात, मुझे नींद ना आए और बहुत प्यार करते हैं सहित अनेक गाने हैं। संगीत के क्षेत्र में योगदान को देखते हुए 2017 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया।

Uttarakhand

भक्ति गानों की वजह से ढलान पर आया करियर

कभी लगातार हिट रोमांटिक गाने देने वाली अनुराधा पौडवाल अब सिर्फ भक्ति गीत ही गाती हैं। प्लेबैक सिंगिंग क्यों छोड़ दी, इस सवाल पर उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि मैंने अब फिल्म इंडस्ट्री से किनारा कर लिया है। इसकी वजह फिल्मों का बदला स्वरूप है। पहले म्यूजिक ओरिएंटेड फिल्में बनती थीं। म्यूजिक फिल्मों की आत्मा होती था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब गानों के बोल और म्यूजिक पहले जैसे मीठे नहीं होते। मुझे अब वैसा आनंद भक्ति गीतों में मिलता है।

म्‍यूजिक कंपोजर से शादी
अनुराधा पौडवाल ने एसडी बर्मन के असिस्टेंट और खुद भी एक म्यूजिक कंपोजर रहे अरुण पौडवाल से शादी की थी। उनके पति का असमय निधन हो गया था। उनके दो बच्चे हैं।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *