नई टिहरी। क्षेत्र पंचायत चंबा की बैठक में समस्याओं का अंबार लगने के साथ ही अव्यवस्थाएं भी हावी रही। जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं गिनाईं, जिनमें सड़क, पानी, बिजली, मनरेगा, कृषि, उद्यान संबंधी समस्याओं के मुद्दे हावी रहे। इस दौरान अनुपस्थित अधिकारी से स्पष्टीकरण तलब किया गया।
विकासखण्ड चंबा के क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक ब्लाक सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्र पंचायत प्रमुख शिवानी बिष्ट ने की। उन्होंने अधिकारियों को विकास कार्यों को तेजी से करने को कहा। बैठक में बार-बार माईक खराब होने के कारण सदन की कार्रवाई में खलल पड़ता दिखा। यही कारण था कि मजबूरन कई बार जनप्रतिनिधियों को माईक व्यवस्था ठीक करवाने के लिए बोलना पड़ा। बैठक में विकाखण्ड के भवन निर्माण की धीमी गति से कार्य होने पर सवाल खड़े किए गए।
क्षेत्र पंचायत सदस्य रागिनी भट्ट ने पाटा, भटकोटी गांव में बरसात से पहले पेयजल लाईन का स्थायी समाधान करने की मांग की। कहा कि नई टिहरी की आंतरिक सड़कों की दुर्दशा को ठीक कराया जाना चाहिए। प्रधान सुधीर बहुगुणा ने कहा कि मनरेगा की सामग्री अंश का समय पर भुगतान नहीं हो रहा है। प्रधान गौरव गुसांई ने भेदुड़ी-मख्लवाणु मोटर मार्ग निर्माण की मांग की। बैठक में लोनिवि चंबा की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए गए। इस दौरान विभाग के अधिकारी समस्याओं की सही जानकारी भी नहीं दे पाए। विधायक किशोर उपाध्याय ने सड़के विकास की लाईफ लाईन होती हैं। कहा कि विकास कार्यों में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीडीओ सुनील कुमार ने मनरेगा के बारे में जानकारी दी।
इस मौके पर बीडीओ देवकी नंदन बडोला, ज्येष्ठ प्रमुख संजय मैठाणी, अनिता कोठारी, ललित सुयाल, प्रेमलाल उनियाल, राखी राणा, ऋषिपाल लिंगवाल, आदि मौजूद थे।