ऑपरेशन गंगा : 10,800 भारतीयों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों से विशेष उड़ानों के जरिए वापस भारत लाया गया

नई दिल्ली

Uttarakhand

भारतीय नागरिकों के बचाव को लेकर चलाए जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत यूक्रेन के पड़ोसी देशों से आज 17 विशेष उड़ानें देश वापस आई हैं। इनमें 14 नागरिक उड़ानें और तीन सी-17 आईएएफ उड़ानें शामिल हैं। आज एक और नागरिक उड़ान के आने की उम्मीद है। एक सरकारी बयान के अनुसार, नागरिक उड़ानों के जरिए 3,142 और सी-17 उड़ानों के माध्यम से 630 यात्रियों को भारत लाया गया। अब तक 43 विशेष नागरिक उड़ानों की सहायता से 9,364 से अधिक भारतीयों को वहां से निकाला जा चुका है। सी-17 की सात उड़ानों से अब तक 1,428 यात्री भारत आए हैं और 9.7 टन राहत सामग्री को पहुंचाया गया है। आज की नागरिक उड़ानों में बुखारेस्ट से 4, कोसिसे से 2, बुडापेस्ट से 4, सैजो से 3 और सुसेवा से 2 शामिल हैं। वहीं, आईएएफ ने बुडापेस्ट से 1 और बुखारेस्ट से 2 उड़ानें भरीं हैं।

Uttarakhand
Uttarakhand

कल यानी शनिवार को 11 विशेष नागरिक उड़ानों से 2200 से अधिक भारतीयों को वापस देश लाने की उम्मीद है। इनमें से 10 उड़ानें नई दिल्ली और एक मुंबई में उतरेगी। इनमें 5 उड़ानें बुडापेस्ट, 2 सैजो और 4 सुसेवा से उड़ानें भरेंगीं। वहीं, रोमानिया, पोलैंड और स्लोवाकिया के लिए चार सी-17 विमानों को उतारा गया है, जिनके देर रात और कल सुबह तड़के पहुंचने की उम्मीद है।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *