स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

रुड़की:  हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद में नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में भगवानपुर थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक स्मैक तस्कर को 22.18 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्कर के पास से एक लाख 500 रुपए भी बरामद किया है।

Uttarakhand

बता दें कि रुड़की की भगवानपुर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान स्मैक तस्कर शहजाद पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम सिरचन्दी थाना भगवानपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्कर के पास से 22.18 ग्राम अवैध स्मैक भी बरामद किया है। साथ ही स्मैक बेचकर इकठ्ठा की गई एक लाख पांच सौ रुपए की नकदी भी बरामद की है।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका भाई नौशाद उर्फ गुड्डू बरेली से स्मैक लाकर क्षेत्र में सप्लाई करता है। उसी स्मैक को वह नशा तस्करों को बेचता है। आरोपी के पास 110 ग्राम स्मैक थी, जिसे 11 सौ रूपये प्रति ग्राम से उसने बेचकर करीब 1 लाख 5 सौ रुपए इकठ्ठा किए थे।

Uttarakhand
Uttarakhand

बाकी बची स्मैक उसी के गांव का रहने वाला दिलबहार लेने आया था, जो पुलिस को देखकर भाग निकला। थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि आरोपी के भाई व अन्य फरार हुए युवक की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया आरोपी के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज है।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *