अरुणाचल प्रदेश: बर्फीले तूफान की चपेट में आए 7 सैनिकों की मौत पर राष्ट्रपति-PM मोदी समेत कई नेताओं ने जताया दुख

नई दिल्ली

Uttarakhand

अरुणाचल प्रदेश में बर्फीले तूफान की चपेट में आकर भारतीय सेना के सात जवानों की जान चली गई है। सात जवानों की मौत पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने दुख जताया है। इस क्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा, ‘अरुणाचल प्रदेश में हिमस्खलन के कारण हुए हादसे में सैनिकों के मरने का दर्द लफ्जों में बयां नहीं किया जा सकता। बहादुर सैनिकों ने देश सेवा में अपने प्राणों की आहूति दी है। उनके नि:स्वार्थ बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। मेरी संवदेनाएं उनके परिवारों के साथ हैं।’

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, अरुणाचल प्रदेश में हिमस्खलन के कारण अपनी जान गंवाने वाले भारतीय सेना के जवानों के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर करता हूं। देश के लिए उनकी अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूला जा सकेगा।

उधर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 7 सैनिकों की मौत पर शोक जताया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘अरुणाचल प्रदेश में बर्फिले तूफान में ड्यूटी के दौरान हमारे सात बहादुर जवानों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत की खबर से दुखी हूं। हमारे जवान नि:स्वार्थ भाव से हमारी रक्षा और सुरक्षा के लिए काम कर रहे हैं। जवानों को मेरा सलाम। उनके परिजनों और सहकर्मियों के प्रति मेरी संवेदनाएं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *