नई दिल्ली
अरुणाचल प्रदेश में बर्फीले तूफान की चपेट में आकर भारतीय सेना के सात जवानों की जान चली गई है। सात जवानों की मौत पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने दुख जताया है। इस क्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा, ‘अरुणाचल प्रदेश में हिमस्खलन के कारण हुए हादसे में सैनिकों के मरने का दर्द लफ्जों में बयां नहीं किया जा सकता। बहादुर सैनिकों ने देश सेवा में अपने प्राणों की आहूति दी है। उनके नि:स्वार्थ बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। मेरी संवदेनाएं उनके परिवारों के साथ हैं।’
The death of soldiers due to an avalanche in Arunachal Pradesh is a tragedy beyond words. The brave soldiers laid down their lives for the service of the nation. Their selfless sacrifice will always be remembered. My condolences to their families.
— President of India (@rashtrapatibhvn) February 8, 2022
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, अरुणाचल प्रदेश में हिमस्खलन के कारण अपनी जान गंवाने वाले भारतीय सेना के जवानों के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर करता हूं। देश के लिए उनकी अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूला जा सकेगा।
Sadddened by the loss of lives of Indian Army personnel due to an avalanche in Arunachal Pradesh. We will never forget their exemplary service to our nation. Condolences to the bereaved families.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 8, 2022
उधर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 7 सैनिकों की मौत पर शोक जताया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘अरुणाचल प्रदेश में बर्फिले तूफान में ड्यूटी के दौरान हमारे सात बहादुर जवानों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत की खबर से दुखी हूं। हमारे जवान नि:स्वार्थ भाव से हमारी रक्षा और सुरक्षा के लिए काम कर रहे हैं। जवानों को मेरा सलाम। उनके परिजनों और सहकर्मियों के प्रति मेरी संवेदनाएं।’
Deeply saddened to know about the unfortunate demise of our 7 brave jawans in the line of duty in the snowstorm in Arunachal Pradesh.
Our jawans are selflessly striving for our safety & security. My salute to the jawans.
My deep condolences to their family & colleagues.— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) February 8, 2022