नई टिहरी।
सात समुंदर पार दुबई में एशियाई जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले रोहित चमोली पलाम गांव पहुंचे। ग्रामीणों ने चैंपियनशिप में कमाल दिखाने वाले रोहित का फूल-मालाओं से अभूतपूर्व तरीके से भव्य स्वागत सम्मानित किया गया।
सात समुंदर पार दुबई में एशियाई जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले रोहित चमोली पलाम गांव पहुंचे। ग्रामीणों ने चैंपियनशिप में कमाल दिखाने वाले रोहित का फूल-मालाओं से अभूतपूर्व तरीके से भव्य स्वागत सम्मानित किया गया।
पलाम गांव निवासी रोहित चमोली ने एशियाई जूनियर मुक्केबाजी प्रतियोगिता में 48 किलो भार वर्ग के फाइनल में मंगोलिया के ओटगेनबयार तुबश्जिया को हराकर स्वर्ण पदक जीता था। बताते चलें कि पलाम गांव निवासी रोहित बचपन में अपने पिता के साथ चंड़ीगढ़ चले गए थे।
गोल्ड मेडल जीतने के बाद रोहित गांव पहुंच तो लोगों में जबर्दस्त उत्साह दिखा। कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने पलाम गांव पहुंचकर रोहित को सम्मानित किया। कहा कि एशियन चैंपियनशिप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रोहित ने भारत को गौरवान्वित किया। कहा कि आने वाले वर्षों में और ज्यादा पदक जीतें।
इस मौके पर ग्रामीणों के प्यार और सम्मान को देखकर रोहित भावुक हो गए। रोहित ने कहा, मैं गांव आकर बहुत खुश हूं। मुझे पता था कि सभी लोग बहुत खुश होंगे लेकिन गांव में सभी का इतना प्यार पाकर बहुत अच्छा लगा। कहा कि भविष्य में भी इस तरह के पदकों के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर देश के लिए और मेडल जीतेंगे।
इस मौके पर प्रमुख राजेंद्र भंडारी, शिवानी बिष्ट, प्रधान काशीराम चमोली, जिला पंचायत सदस्य हितेश चैहान, जीतराम भट्ट, अनुसूया नौटियाल आदि मौजूद थे।