विधानसभा 2022 : पूर्व कैबिनेट मंत्री लाखीराम जोशी बोले-एक मौका दें टिहरी के लोग, विकास की गंगा दोबारा से बहा दूंगा

Uttarakhand

नई टिहरी।

पूर्व काबीना मंत्री लाखीराम जोशी ने कहा कि जनता अगर उन्हें एक मौका देगी तो वह टिहरी में विकास की गंगा दोबारा से बहा देंगे। उन्होंने कहा, ‘‘आप एक कदम चलेंगे तो मैं चार कदम चल कर जनता की आशा और विश्वास को पूरा करूंगा। कहा कि विकास को गति देने के लिए विधानसभा चुनाव लड़ने का मन बनाया है।

यहां आयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व विधायक लाखीराम जोशी ने कहा कि उन्होंने भाजपा के टिकट पर टिहरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की दावेदारी प्रस्तुत कर दी है। बताया कि इसके लिए उन्होंने पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी पत्र भेज दिया है। पूर्व विधायक जोशी ने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि उनके कार्यकाल में टिहरी क्षेत्र में अनेकों ऐतिहासिक विकास कार्य होने से लोगों की समस्याओं का समाधान हुआ है। उन्होंने अपने कार्यों को गिनाते हुए कहा कि बादशाहीथौल परिसर, जाखणीधार तहसील, जाखणीधार अस्पताल, नैखरी महाविद्यालय, चंबा पालिका गठन, सारज्यूला पंपिंग पेयजल योजना निर्माण, सहित कई दूरस्थ क्षेत्रों में स्कूल और सड़कें बनवाई, जो आज भी गांवों में दिखते हैं। कहा कि उनके कार्यकाल में दर्जनों योजनाएं धरातल पर उतरने का लाभ आमजन को मिला।

पूर्व विधायक जोशी ने कहा कि कहा कि पार्टी की राष्ट्रवादी विचारधारा को देखते हुए उन्होंने भाजपा को ज्वाइन किया था। कहा कि टिहरी में भाजपा को खड़ा करने के लए काफी संघर्ष किया। कहा कि भाजपा की बेहद मजबूत टीम तैयार की थी, जिसका फायदा पार्टी को मिल रहा है।