नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द ही हो सकता है। चुनाव आयोग में भी तारीखों की घोषणा को लेकर बैठकों का दौर चल रहा है। माना जा रहा है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की घोषणा अब कभी भी हो सकती है।
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए चुनाव आयोग जल्द से जल्द चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा कर सकता है। इससे चुनावी राज्यों में राजनीतिक दलों की ओर से हो रही बड़ी रैलियों और भीड़भाड़ वाले आयोजनों पर जल्द अंकुश लग सकेगा। वहीं, यदि चुनाव की घोषणा में कुछ देरी भी होती है, तब भी आयोग कोरोना से जुड़े दिशा-निर्देशों को सख्ती से लागू कराने और भीड़ पर लगाम लगाने का काम कर सकता है।
यह इसलिए भी जरूरी है यदि जल्द सख्त न बरती गई तो इन सभी राज्यों में कोरोना का संक्रमण और तेज हो सकता है। रैलियों और भीड़ भरे आयोजनों पर रोक नहीं लगी तो स्थिति गंभीर हो सकती है।