नई टिहरी।
आगामी विधान सभा चुनाव के जनपद में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सफल संपादनार्थ जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में आज उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामजी शरण शर्मा ने संबंधित अधिकारियों के साथ नॉमिनेशन हेतु बनाये गये कक्षों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने आरओ के बैठने का स्थान, प्रवेश द्वार, निकासी द्वार, फर्नीचर, साफ-सफाई, शौचालय आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जनपद में नॉमिनेशन हेतु 03 कक्ष तहसील टिहरी में विधान सभा क्षेत्र टिहरी, विधान सभा क्षेत्र नरेन्द्रनगर व विधान सभा क्षेत्र प्रतापनगर के लिए, 02 कक्ष जिला कलेक्ट्रेट परिसर टिहरी में विधान सभा क्षेत्र देवप्रयाग व विधान सभा क्षेत्र धनोल्टी के लिए तथा 01 कक्ष विकास भवन में विधानसभा क्षेत्र घनसाली के लिए बनाया गया है।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी शांति लाल शाह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।