देहरादून।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने बीजेपी ने पूरी ताकत झोंकी दी है। पार्टी के दिग्गज लगातार चुनावी कैंपेन कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार से वर्चुअल रैली कर रहे हैं। प्रधानमंत्री आज वर्चुअल माध्यम से ऊधमसिंह नगर और नैनीताल के मतदाताओं की विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे। इसी कड़ी में अब चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी उतरेंगे। उत्तराखंड में उनकी फिजिकल जनसभाएं आयोजित की जाएंगी।
यूपी सीएम योगी का उत्तराखंड दौरा तय!
सूत्रों के अनुसार आगामी 10, 11 और 12 फरवरी को पीएम मोदी की जनसभाएं हो सकती हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री श्रीनगर, अल्मोड़ा और रुद्रप्रयाग दौरे पर रहेंगे और यहां जनसभाएं करेंगे। यूपी सीएम योगी का भी उत्तराखंड के लिए दौरा लगभग तय हो चुका है। योगी आदित्यनाथ दस फरवरी को कोटद्वार, खटीमा और रुड़की आ सकते हैं। हालांकि अभी आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।