गर्व के पल : टिहरी के अतुल लेखवार बने सेना में लेफ्टिनेंट, परिवार की दूसरी पीढ़ी भी देश सेवा में जुटी

नई टिहरी।
टिहरी के पुजाल्डी गाँव के अतुल लेखवार शनिवार को इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून में भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद से नवाजे गए। सेना के अधिकारियों ने माता उमा देवी और चाचा रमेश प्रसाद लेखवार की मौजूदगी में पासिंग आउट परेड के बाद स्टार लगाकर लेफ्टिनेंट के पद से अतुल को नवाजा। अतुल के लेफ्टिनेंट बनने पर जिले के लोग खासे उत्साहित हैं।
अतुल ने प्राइमरी शिक्षा कार्मल स्कूल चंबा, हाई स्कूल आर्मी पब्लिक स्कूल क्लेमेंट टाउन देहरादून तथा इंटर आर्मी पब्लिक स्कूल जालंधर और जवाहरलाल यूनिवर्सिटी दिल्ली से अपनी उच्च शिक्षा ग्रहण की। उसके बाद दिसंबर 2018 में उसका चयन एनडीए में हो गया। फिर उसने तीन वर्षों तक खड़कवासला, महाराष्ट्र में नेशनल डिफेंस एकेडमी में प्रशिक्षण लिया। तीन वर्षों के उपरांत एक वर्ष तक इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून में प्रशिक्षण किया।
शनिवार को इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून में भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद से नवाजे गए। अतुल के पिता स्व. सतीश प्रसाद लेखवार भी आर्मी सिंगनल कोर में (सूबेदार) थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *