हिमशिखर खबर ब्यूरो
अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में जन-जन के आराध्य प्रभु श्रीराम का भव्य और दिव्य मंदिर निर्माण काफी तेज गति के साथ पूरा किया जा रहा है। मंदिर निर्माण के साथ अयोध्या की तकदीर ही नहीं तस्वीर भी बदल रही है। समय-समय पर मंदिर निर्माण करा रहे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट निर्माण की प्रगति से राम भक्तों को अवगत करा रहा हैं। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने मंदिर निर्माण को लेकर ताजा तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिससे पता चलता है कि राम जन्मभूमि मंदिर अब आकार लेने लगा है। मंदिर निर्माण प्रक्रिया के अंतर्गत भव्य द्वार की तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर की हैं।
अयोध्या में भगवान रामलला के दिव्य भव्य मंदिर का निर्माण कार्य हो रहा है। रामलला के मंदिर का लगभग 70 फीसद कार्य पूरा हो चुका है और अब मंदिर का गर्भगृह भी का आकार लेता हुआ दिखाई दे रहा है। जनवरी 2024 में मकर संक्रांति के दिन रामलला मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हो जाएंगे। इस दिन मंदिर भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा।
तेजी से तराशे जा रहे बीम
बीम को तलाशने का काम कार्यशालाओं में चल रहा है। अगले चरण में परकोटा का निर्माण भी शुरू हो गया है, जिसकी नींव की भराई तीन साइड में की गई है।