केदारनाथ पहुंची बाबा केदार की डोली, रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है मंदिर, कल खुलेंगे कपाट

केदारनाथ

Uttarakhand

भगवान केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव डोली गौरीकुण्ड से धाम पहुँच गई है. कपाट खोलने को लेकर प्रशासन एवं मंदिर समिति की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसके लिए केदारनाथ मंदिर को 15 कुंतल रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है. शुक्रवार सुबह 6:25 बजे भगवान केदारनाथ के कपाट पौराणिक परम्पराओं के साथ विधि-विधान से वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिये जायेंगे।

बारह ज्योतिर्लिंगों में शामिल बाबा केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली आज शाम को केदारपुरी पहुंची। आज सुबह डोली गौरीकुंड से केदारपुरी के लिए रवाना हुई। विभिन्न पड़ावों पर भक्तों ने फूल व अक्षत से डोली का भव्य स्वागत किया। इस दौरान बैंड की मधुर लहरियों के बीच बाबा के जयघोष से वातावरण शिवमय हो गया।

गुरुवार सुबह मुख्य पुजारी टी.गंगाधर लिंग ने पंचमुखी डोली की विशेष पूजा-अर्चना कर बाबा को भोग लगाया और फिर डोली केदार पुरी के लिए रवाना हुई.

कपाट खुलने को लेकर भक्तों में उत्साह देखने को मिल रहा है. गौरीकुण्ड से केदारनाथ पैदल मार्ग पर तीर्थयात्रियों की रौनक देखने को मिल रही है. इससे स्थानीय व्यापारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं. दो साल कोरोना महामारी के कारण केदारनाथ यात्रा पर असर पड़ गया था. इस बार विधि-विधान से डोली केदारनाथ पहुंची है और स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिल रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार की केदारनाथ यात्रा पिछले सारे रिकार्ड को तोड़ देगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *