Yogi Adityanath government 2.0: बेबीरानी मौर्य बन सकती हैं डिप्टी सीएम

लखनऊ

Uttarakhand

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भाजपा (BJP) की सरकार बनने जा रही है। अब योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को शपथ लेने के साथ ही अपनी दूसरी पारी शुरू करने वाले हैं। वहीं अभी सबसे बड़ा सवाल है कि 25 मार्च को योगी के साथ उनके डिप्टी का पद पर कौन शपथ लेगा। खबरों के अनुसार योगी सरकार में तीन डिप्टी सीएम हो सकते हैं। इसके अलावा योगी आदित्यनाथ की ताजपोशी का समारोह इस बार भव्य बनाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। इकाना स्टेडियम को सजाया जा रहा है।

बेबीरानी मौर्य बन सकती हैं डिप्टी सीएम

बीजेपी नेतृत्व उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को डिप्टी सीएम बनाने पर विचार कर रहा है। बेबीरानी जाटव समुदाय से ताल्लुक रखती हैं। जाटव बीएसपी का प्रमुख वोट बैंक माने जाते हैं। हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में जाटवों ने बीजेपी को खुलकर वोट दिया था। बीजेपी आने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अपने इस नए वोटबैंक को हाथ से जाने नहीं देना चाहती। इसके अलावा प्रदेश के महिला वर्ग ने भी बीजेपी का जमकर समर्थन किया था। ऐसे में ये दो कारण ऐसे बन रहे हैं, जो बेबीरानी मौर्य की डिप्टी सीएम पद पर दावेदारी को मजबूत करते हैं।

केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के नाम की भी चर्चा

खबरों की माने तो केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक की बतौर डिप्टी सीएम एंट्री हो सकती हैै।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *