बजरंगी स्वाभिमान सेवा समिति पोखरी क्वीली ने मंदिर में चलाया सफाई अभियान, भक्तों ने लगाया जयकारा

गजा से डी पी उनियाल

Uttarakhand

नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध कोटेश्वर महादेव मंदिर में बजरंगी स्वाभिमानी सेवा समिति पोखरी क्वीली के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भागीरथी नदी के तट पर स्थित प्रसिद्ध कोटेश्वर महादेव मंदिर में आज सुबह सफाई अभियान चलाया।

सेवा समिति पोखरी क्वीली के संस्थापक जगत सिंह असवाल वह अध्यक्ष जोत सिंह असवाल ने कहा कि पवित्र सावन मास में आज से कोटेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना में हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं इसलिए भक्तों के साथ ही समिति ने मंदिर परिसर व आसपास सफाई अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि सभी सदस्य रविवार शाम को ही मंदिर में पहुंच गए व सुबह ही मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ ही प्रांगण सहित मंदिर के अंदर भी गंगाजल से सफाई की गई।

सोमवार सुबह को मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं ने भी सहयोग किया। श्रद्धालुओं को बताया गया कि जब भी भंडारा आयोजित किया जाता है तो मंदिर में सफाई व्यवस्था का ध्यान रखना होगा।सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने का सुझाव दिया गया। यह प्लास्टिक व बोतलें नदी में बहकर गंगाजल को प्रदूषित करते हैं । बजरंगी स्वाभिमानी सेवा समिति हर साल मंदिरों में सफाई अभियान चलाती है इससे पहले घंटा कर्ण मंदिर क्वीली डांडा में भी सफ़ाई अभियान चलाया गया। स्मरण रहे प्रसिद्ध कोटेश्वर महादेव मंदिर भागीरथी नदी के तट पर चाका के नीचे स्थित है यहां पर भागीरथी नदी उत्तर वाहिनी है, मंदिर में संतान प्राप्ति हेतु महिलाएं रातभर खड़े रहकर भगवान महादेव की पूजा करती हैं तथा मनोकामना पूरी होती है।

सफाई अभियान में जगत सिंह असवाल,जोत सिंह असवाल, प्रताप सिंह,दौलत सिंह रावत, राजेन्द्र सिंह, कमल सिंह,ताजबीर सिंह,बेताल सिंह,पूरण सिंह,देव सिंह, विद्या सिंह सहित दर्जनों पुरुषों महिलाओं ने प्रतिभाग किया। सेवा समिति के अध्यक्ष जोत सिंह असवाल ने कहा कि आगे भी सफाई अभियान चलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *