हिमशिखर खबर ब्यूरो
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण बढ़ता गया तो कई तरह की पाबंदियां लगानी पड़ीं। ग्रैप-3 के तहत निर्माण कार्य बंद हुए तो सबसे बड़ी मुसीबत श्रमिकों के लिए पैदा हो गई। ये दिहाड़ी मजदूर रोज काम करते हैं तब जाकर उनका गुजर बसर होता है। ऐसे में दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार उन्हें 5000 रुपये की आर्थिक मदद देने जा रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज ट्वीट कर बताया, ‘प्रदूषण के चलते निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध के कारण मैंने श्रम मंत्री मनीष सिसोदिया को निर्देश दिया है कि निर्माण गतिविधियां बंद रहने की अवधि में श्रमिकों को 5,000 रुपये की सहायता प्रदान की जाए।’