चंबा।
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चंबा में बसंत पंचमी उत्सव हवन-पूजन के साथ धूमधाम से मनाया गया। स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य इंद्रपाल सिंह परमार ने सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बसंत पंचमी हमारे देश का सबसे महत्वपूर्ण उत्सव है। जिसका मुख्य लक्ष्य मां सरस्वती के चरणों में विद्या का वरदान प्राप्त करना है। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि बसंत पंचमी हमारे देश का सबसे पवित्र त्योहार है जिसमें सभी अध्यापक व बच्चे मां सरस्वती के चरणों में बैठकर विद्या का वरदान पाने के लिए उनकी पूजा अर्चना करते है। इस अवसर पर प्रबंधक विरेंदर सिंह नेगी, पूर्व छात्र, नवीन प्रवेश हेतु छात्र और आचार्य परिवार उपस्थित रहे।
प्रधानाचार्य इंद्रपाल सिंह परमार ने बताया कि 5 फरवरी 2022 से विद्यालय में नवीन प्रवेश कक्षा 6 से 12 तक प्रारंभ हो गए हैं।
संपर्क सूत्र 9412312297, 9627141794