हरि ईच्छा होने पर ही श्रीमद्भागवत कथा सुनने का पुण्य सौभाग्यशाली को मिलता है

नई टिहरी।

Uttarakhand

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि श्रीमद्भागवत महापुराण जैसे कथा स्थलों पर हरि ईच्छा से ही इन्सान पहुंचता है। उन्होंने कहा कि जहां श्रीमदभागवत महापुराण कथा होती है, वहां देवताओं का वास होता है और पुण्य आत्माओं की शान्ति के साथ ही कथा श्रवण करने वालों के विचारो में भी पवित्रता आती है।

आज जनपद टिहरी के तहसील घनसाली के जाख नैलचामी पहुंचकर क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी के आवास पर श्रीमद्भागवत महापुराण कथा में सीएम धामी ने प्रतिभाग कर पुण्य लाभ लिया।

Uttarakhand

सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने चुनाव से पूर्व जो भी वादे किये हैं, उनको पूरा करना सरकार की प्राथमिकता है। राज्य में एक समान नागरिक कानून लागू किये जाने हेतु समिति गठित की गयी है। कहा कि पीएम मोदी के 8 साल के क़ार्यकाल में भारत का मान सम्मान और स्वाभिमान बढ़ा है, हर क्षेत्र में भारत को एक नयी पहचान मिली है। उनके कार्यकाल में कई योजनाओं यथा बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि योजना, मातृ वन्दना योजना आदि कही योजनाओं का लाभ सीधा जनता को मिला है। गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त राशन दिया जा रहा है। कोरोना काल में जब अन्य देशों में बीमारी के प्रति चिंता साफ झलक रही थी, ऐसे समय में भी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत में वेक्सीन तैयार कर यहां के लोगों का टीकाकरण किया गया, साथ ही अन्य देशो को भी वैक्सीन निर्यात की गई। ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाईन का कार्य हो या आल वेदर रोड़ का कार्य हो, प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश निरन्तर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में हमारा प्रदेश भी निरन्तर विकास की ओर बढ़ रहा है और वर्ष 2025 में जब राज्य सिल्वर जुबली मना रहा होगा, तब हमारा राज्य अन्य आत्मनिर्भर राज्यों की श्रेणी में शामिल होगा।

Uttarakhand

इस मौके पर वन मंत्री सुबोध उनियाल, जिला पंचायत अध्यक्ष टिहरी गढ़वाल सोना सजवाण, विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी, घनसाली शक्ति लाल शाह, जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सौरभ गहरवार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिला मजिस्ट्रेट रामजी शरण शर्मा, उप जिला मजिस्ट्रेट घनसाली के.एन. गोस्वामी, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, सीएमओ संजय जैन, सीओ टिहरी अस्मिता ममगाईं, मंडल अध्यक्ष भाजपा घनसाली दिनेश गुसाईं, अति.जिला सूचना अधिकारी भजनी भंडारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *