उत्तराखंड में यूसीसी बिल पास होने पर भाई कमलानंद ने धामी सरकार को दी बधाई, बोले-हर्ष एवं गर्व का पल

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

नई दिल्ली: उत्तराखंड विधानसभा में समान नागरिक संहिता (UCC) बिल पारित हो गया। इसी के साथ समान नागरिक कानून को लाने वाला देश का पहला राज्य उत्तराखंड बन चुका है। बता दें इस बिल को मंगलवार को विधानसभा में पेश किया गया था। वहीं बिल के पास होने के बाद पूर्व केंद्रीय सचिव भाई कमलानंद ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई दी। कहा कि यह पल हर्ष एवं गर्व का पल है। साथ ही सभी देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि अत्यंत प्रसन्नता एवं गर्व की बात है कि उत्तराखंड UCC को लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। उन्होंने कहा कि सीएम धामी के विजन का ही नतीजा है कि आज उत्तराखंड में यूसीसी लागू होने जा रहा है। आज विधानसभा में पास भी करा दिया है। उत्तराखंड की जनता ने भी इसे सकारात्मक रूप से लिया है।

भाई कमलानंद ने कहा कि साधु संत काफी लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे, जो अब जाकर पूरी हो पाई है। कहा कि बिल से सभी वर्गों को फायदा होगा। पारिवारिक विवाद नहीं होंगे। यूसीसी में पारिवारिक संपत्ति वितरण, विवाह, बच्चों को गोद लेने मामले स्पष्ट कर दिए गए हैं। इससे परिवारों में विवाद पैदा नहीं होगा और न ही किसी से रंजिश होगी।

Uttarakhand
Uttarakhand

एक्सपर्ट कमेटी ने जिस तत्परता से ड्राफ्ट रिपोर्ट तैयार किया है, वह भी धन्यवाद के पात्र हैं। उत्तराखंड में समान नागरिक सहिता लागू होने से दशकों से चली आ रही कुरीतिया और कुप्रथाएं खत्म होंगी। सभी को समान अधिकार मिल सकेगा।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *