भाई कमलानंद
पूर्व सचिव भारत सरकार
सभी दोस्तों को भाई कमलानंद का प्रणाम। आगामी 16 जनवरी को पंचगव्य विद्यापीठम के गुरुकुलपति निरंजन वर्मा जी लखनऊ में डीएवी कालेज में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। डीएवी कालेज प्रबंधक मनमोहन जी तिवारी जी ने कालेज में सुबह 10 से 1 बजे तक संपूर्ण काति, समग्र विकास, अधूरो सपने, गाय के माध्यम से रोजगार, निवेश पर कार्यक्रम आयोजित किया है। जो भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित होना चाहते हैं, वो मनमोहन तिवारी जी या भाई कमलानंद जी को सूचित कर लें। सभी से यह अनुरोध है कि यदि आपके कोई सवाल हो, तो पहले ही व्हाट्सएप के माध्यम से भेज दें। निरजन वर्मा जी 15 तारीख शाम को ही लखनऊ आ जाएंगे। मेरा निवेदन है कि जितने भी गौशाला सचालक, गव्यसिद्ध और गौप्रेमी है, वे इसमें शामिल होकर ज्ञान अर्जित कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में भोपाल से सस्कृत के प्रकाड विद्वान त्रिपाठी जी भी पहुंच रहे हैं। उनके साथ रामराज्य की मार्केटिंग पर चर्चा की जाएगी। आप सभी लोग अच्छे लोगो के साथ चर्चा कीजिए। गाय को प्रतिष्ठा दिलाने के लिए उसको अर्थ से जोड़ने पर काम करना होगा। केवल नारा लगाने से गाय नहीं बचेगी। सबसे अनुरोध है कि जो भी गाय पर अच्छा कार्य कर रहे हैं, उनका अभिनंदन करें।