भाई कमलानंद ने पूर्व सांसद आरके सिन्हा को लिखा पत्र, की यह मांग

आदरणीय सिन्हा जी प्रणाम।

Uttarakhand

1. जैसा कि मैंने आज फिर से कमांडर भूषण और कमांडर अग्रवाल जी के सामने अनुरोध किया कि अवसर ट्रस्ट के अन्तर्गत समय आ गया है कि जब पिपुल्स प्लानिंग कमीशन का जनान्दोलन के रूप में पर्यावरणीय चुनौतियों को जड़ से जुड़कर, लोकाधारीय आधार पर अभियान बनें।

2. इसके लिए कमांडर सौरभ अग्रवाल जी समग्रवादी नेतृत्वशाला के कार्यकमों को आयोजित करने के लिए स्वयंसेवक हैं।

3. इसी तरह कमांडर भूषण जी जो तीन जगह वाइस चांसलर रह चुके हैं। ने आज चेंज मैनेजमेंट के प्रोग्राम करने के लिए स्वेच्छा से अनुमति दी है।

4. इसी तरह पंचगव्य विद्यापीठ के वाइस चांसलर के नाते और भूतपूर्व सचिव, भारत सरकार के अनुभवों को लेकर, मैं विकास की रणनीति पर अपनी सेवाएं दूँगा।

5. हम अवसर के अन्तर्गत जिसमें 80 जी की छूट है, जो नीति आयोग का एनजीओ है और हरेक वर्ष विकास का कार्य कर रहा है, के अन्तर्गत स्वयंसेवक स्वेच्छा से जिलेवार, प्रखंडवार या विषयवार कार्य करने के प्रति इच्छुक हो, को शत प्रतिशत पारदर्शिता, जनता की अपेक्षाएं, स्थानीय विकास की चुनौतियां तथा इसी व्यवस्था में जनता की जनसामान्य की अपेक्षाएं पूर्ण करने हेतु अ-सरकारी, अःसरकारी, स्वाभिमानी स्वतंत्रा के 75 साल के विकास के अनुभवों एवं निचोड़ों को लेते हुए बड़ी लाईन बनाने हेतु स्थानीय नेतृत्व के साथ, नयी दिशा देंगे।

6. मेरा यह भी अनुरोध है कि अवसर के अन्तर्गत जहां-जहां अच्छे कार्य हो, रहे हों उनका स्थानीय स्तरों पर “जामवन्त मिशन” (जिन्होंने हनुमान जी को शक्ति का अहसास कराया) स्थानीय संसाधनों से अभिनन्दन की श्रृंखला शुरू करें। इसमें जातियों का, मंदिरों का, ग्रामसभाओं का, विभिन्न क्लवों का, व्यायामशालाओं, भजनमंडलियों आदि का बहुत बड़ा सहयोग लिया जाना होगा।

7. मेरा आपसे अनुरोध है कि कृपया इस विषय पर अवसर को निर्देश दें कि उपरोक्त आधार पर एक संचालन समिति बना लें जो आपके मार्गदर्शन में, मैं संयोजक के रूप में काम करूँगा।

8. इसकी बैठक बेबिनार के माध्यम से अवसर के बैनर में कर लेंगे जिसे पिपुल्स प्लानिंग कमीशन और उसके लिए विकल्प की विकास नीति की सलाहकार सेवा समाज, निवेशक, विश्वविद्यालयों आदि को उपलब्ध होगी। उपरोक्त प्रस्ताव से यदि आप सहमत हैं तो अगले 6 माह के बगैर किसी व्यय के लागू करने के लिए उचित निर्देश अवसर को देना चाहेंगे।

9. यह प्रयास स्वावलम्बी कम खर्च वाला एवं जनान्दोलन वास्ते होगा।

भाई कमलानंद 

पूर्व सचिव, भारत सरकार

वाइस चांसलर

पंचगव्य विद्यापीठ

गव्यसिद्ध भवन,

कांचीपुरम, तमिलनाडू -631561

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *