देहरादून
विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में भतूज (अन्नकूट) उत्सव शुरू हो गया है। रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व शनिवार को देर रात्रि को पौराणिक परंपराओं के अनुसार भगवान केदारेश्वर के स्वंयभू लिंग पर चावलों का लेपन किया जाएगा।
प्रतिवर्ष रक्षाबंधन से एक दिन पहले केदारनाथ मंदिर में अन्नकूट पर्व (भतूज) का आयोजन किया जाता है। शनिवार देर रात्रि साढ़े नौ बजे केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी बागेश लिंग ने भगवान शिव के स्वंयभूलिंग की विशेष पूजा-अर्चना शुरू कर दी है। इसके पश्चात चावलों (भात) से भगवान केदारनाथ के स्वंयभूलिंग का लेपन कर श्रृंगार किया जाएगा। देर रात तक स्वंभू शिवलिंग पके चावलों से ढका रहता है।
केदारनाथ धाम के मुख्य पुजारी ने बताया कि साढ़े नौ बजे से अन्नकूट उत्सव की प्रक्रियाएं शुरू हो जाएंगी। देर रात तक चावलों से भगवान का श्रृंगार किया जाएगा। बताया कि भतूज पर्व को कोविड की गाइड लाइन के अनुसार सादगीपूर्ण ढंग से आयोजित किया जाएगा।