हिमशिखर खबर ब्यूरो
उत्तरकाशी: गंगोत्री हाईवे पर डबरानी में आज गुरुवार सुबह अचानक चट्टान भरभरा कर हाईवे पर आ गिरी। गनीमत रही कि इसकी जद में कोई नहीं आया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना पर बीआरओ की टीम मशीनरी के साथ हाईवे को खोलने के काम में जुट गई। दोपहर में एनएच पर आवाजाही सुचारू कर दी गई।
गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे गंगोत्री हाईवे पर डबरानी में अचानक चट्टान का एक बड़ा हिस्सा टूटकर हाईवे पर आ गिरा। वहीं चट्टान टूटने से हाईवे पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। सूचना पर बीआरओ ने अपनी मशीनें और मजदूरों की टीम को मौके भेजा। करीब तीन घंटे बाद छोटे वाहनों के लिए आवाजाही बहाल कर दी गई है। अभी अभी दोपहर करीब 12 बजे हाईवे सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए सुचारू कर दिया गया है।