भारत को बड़ा झटका, नीरज चोपड़ा कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर, जानें कारण

नई दिल्ली

Uttarakhand

बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों के लिए मजबूत भारतीय दल को बड़ा झटका लगा है। स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को कमर की चोट के कारण राष्ट्रमंडल खेलों से बाहर हो गए हैं। नीरज ने हाल ही में यूजीन (अमेरिका) में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था।

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के महासचिव राजीव मेहता ने कहा, एमआरआई में कमर में चोट के बाद चोपड़ा को डॉक्टरों द्वारा एक महीने के आराम की सलाह दी गई थी। नीरज चोपड़ा राष्ट्रमंडल खेलों में खिताब के प्रबल दावेदार थे क्योंकि उन्होंने गोल्ड कोस्ट में 2018 खेलों में स्वर्ण पदक जीता था।

एंडरसन पीटर्स से मुकाबले की उम्मीद की रहे थे फैंस

भारतीय फैंस 7 अगस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, क्योंकि इस दिन नीरज और वर्ल्ड चैंपियन पीटर्स आमने सामने होने वाले थे। पीटर्स ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में नीरज का गोल्ड जीतने का सपना तोड़ दिया था। पीटर्स ने अपने शुरुआती 3 थ्रो में ही 90 मीटर से अधिक दूरी तक भाला फेंक दिया था। कॉमनवेल्थ से बाहर होते ही नीरज का अपना खिताब बचाने का भी सपना टूट गया। भारतीय स्टार ने 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *