मकर संक्रांति के पर्व पर इस बार श्रद्धालु हरिद्वार में गंगा स्नान नहीं कर पाएंगे। दरअसल जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण और ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्नान पर रोक लगा दी है।
हरिद्वार।
कोरोना वायरस का संक्रमण उत्तराखंड में एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में हरिद्वार जिला प्रशासन ने 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर होने वाले श्रद्धालुओं के स्नान पर प्रतिबंध लगा दिया है। दरअसल, 14 जनवरी को मनाए जाने वाले मकर संक्रांति पर्व पर आस्था की डुबकी लगाने की पुरानी परंपरा है। देश के कोने-कोने से श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगाने आते हैं। लेकिन इस बार स्नान पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।
हरिद्वार में नहीं कर सकेंगे गंगा स्नान
इस बार क्योंकि कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है। संक्रमण ज्यादा न फैले इसको लेकर हर तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कारण से प्रशासन की तरफ से कई प्रतिबंध लगा दिए गए हैं। जिला प्रशासन ने बताया कि हरिद्वार में 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर गंगा स्नान पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। बाहरी राज्यों और अन्य जिलों से आने वाले श्रद्धालुओं को भी इजाजत नहीं दी गई है। लोगों को सामूहिक रूप में एकत्र होने से रोकने के लिए ही मकर संक्रांति के मौके पर स्नान को प्रतिबंधित किया गया है। पर्व स्नान पर जिले और दूसरे राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी स्थिति में स्नान की अनुमति नहीं दी जाएगी। इतना ही नहीं हरकी पैड़ी क्षेत्र में श्रद्धालु और स्थानीय लोगों का प्रवेश भी प्रतिबंधित रहेगा।