नई दिल्ली
पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आज चुनाव आयोग एक बैठक करने जा रहा है। आयोग की यह बैठक बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि देश में कोरोना के नए वायरस ओमिक्रोन के मामले हर दिन तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं।
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का समय निकट आते ही राजनीतिक एवं प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां बढ़ती जा रही हैं। लेकिन इस बीच देश में ओमिक्रोन संक्रमण का फैलता दायरा चिंता का विषय बन गया है। ऐसे में बढ़ते संक्रमण के बीच मतदान कराना सरकार एवं चुनाव आयोग के लिए चुनौती बन गया है। ऐसे में आज सोमवार को इसी क्रम में एक अहम बैठक होने जा रही है, जिसमें संभावित हालातों पर मंथन होगा। इस दौरान कुछ विशेष गाइडलाइन आदि भी सामने आ सकती है।
अगले साल की शुरुआत में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर चुनाव आयोग के शीर्ष अधिकारी केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण से बातचीत करेंगे। इस दौरान आयोग ओमिक्रोन वैरिएंट के मद्देनजर स्वास्थ्य सचिव से देश में कोरोना के ताजा हालात की जानकारी ले सकता है।