बड़ा सवाल: राजेश्वर पैन्यूली करेंगे भाजपा में ‘घर वापसी’, जानिए क्यों थामने जा रहे बीजेपी का दामन?

राजेश्वर पैन्यूली का फिर से भाजपा में वापसी करना लगभग तय माना जा रहा है। राजेश्वर की प्रतापनगर सीट में अच्छी पकड़ मानी जाती है। ऐसे में उनके पार्टी में ज्वाइन होने का लाभ पार्टी को अच्छा खासा मिलने की उम्मीद है। उनके भाजपा में जाने की खबरों से लोगों के जेहन में बार-बार एक सवाल कौंध रहा है कि आखिर वे यह फैसला क्यों लेने जा रहे हैं?


नई टिहरी।

Uttarakhand

2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी चुनावी राज्यों में सियासी घटनाक्रमों में तेजी से बदलाव हो रहे हैं। आमतौर पर किसी भी चुनाव से पहले नेताओं का वापस आना या दूर जाना कोई नई बात नहीं है। चुनाव से ठीक पहले टिहरी जनपद में प्रतापनगर के राजेश्वर पैन्यूली जल्द ही भाजपा में ‘घर वापसी’ करने जा रहे हैं। राजेश्वर जल्द ही अपने समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लेंगे। माना जा रहा है कि राजेश्वर के भाजपा में शामिल होने से प्रतापनगर की राजनीति में आने वाले चुनावों में बड़ा असर पड़ेगा। लब्बोलुवाब यही निकलकर सामने आ रहा है कि राजेश्वर भाजपा के लिए फायदे का सौदा हो सकते हैं। वजह है कि राजेश्वर क्षेत्रीय मतदाताओं से सम्पर्क बनाते हुए उनके सुख-दुख में साथ देते आ रहे हैं।

राजेश्वर पैन्यूली इस वजह से बीजेपी में ले रहे एंट्री

चार्टेड एकाउंटेंट राजेश्वर पैन्यूली एक खास वजह के कारण बीजेपी में एंट्री लेने की सोच रहे हैं। उनका कहना है कि वे प्रतापनगर क्षेत्र क्षेत्र को विकास की मुख्य धारा से जोड़ना चाहते हैं। उनका कहना है कि वह क्षेत्र शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के क्षेत्र में विकास की नई उड़ान भरना चाहते हैं। कहा कि वे पिछले लंबे समय से क्षेत्र के विकास की लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन पूरी सफलता हासिल नहीं कर पाए। इसके लिए उन्हें लगता है कि भाजपा में शामिल होकर वह क्षेत्र के विकास के सपने को आसानी से साकार कर सकते हैं।

उपस्थिति दमदार, लेकिन मिलती रही हार

राजेश्वर पैन्यूली प्रतापनगर विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लगातार तीन बार (2007, 2012, 2017) दमदारी से चुनाव लड़े लेकिन हार गए। बावजूद इसके वे जनता की समस्याओं को लेकर सक्रिय हैं। ऐसे में उनकी जनता के बीच सक्रियता और बीजेपी के साथ सियासी पारी का आगाज की वजह 2022 के चुनाव में किस्मत अजमाने की भी है। पैन्यूली ने दोबारा कहा कि उनके मन में कोई खोट नहीं है और वह क्षेत्र के विकास के लिए बीजेपी में आएंगे। टिकट के सवाल पर उन्होंने कहा कि जनता का मन है कि उन्हें चुनाव लड़ना ही चाहिए। ऐसे में टिकट के लिए दावेदारी भी करेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि भाजपा उनकी योग्यताओं और जन समर्थन को देखते हुए अपना प्रत्याशी घोषित करेगी।

 

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से शिष्टाचार भेंट की

राजेश्वर पैन्यूली ने आज दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से शिष्टाचार भेंट की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *