नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में किसकी सरकार बनेगी? इस सवाल का सही जवाब तो 10 मार्च 2022 को मिलेगा। भारत का निर्वाचन आयोग (ECI) 10 मार्च को उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित करेगा। आज यूपी में अंतिम चरण के मतदान खत्म होते ही एग्जिट पोल के आंकड़े आने शुरू हो गए हैं।
उत्तराखंड में बीजेपी सरकार बचाने में सफल रहेगी या कांग्रेस को सत्ता में आने का मौका मिलेगा या फिर आम आदमी पार्टी कोई उलटफेर करके दिखाएगी? BJP का चेहरा सीएम पुष्कर सिंह धामी हैं तो पूर्व सीएम हरीश रावत कांग्रेस के अगुवा हैं। AAP ने अजय कोठियाल को राज्य में नेतृत्व सौंपा है। हालांकि, एग्जिट पोल के ये अनुमान कितने सटीक होंगे, यह तो 10 मार्च को ही स्पष्ट होगा। उसी दिन मतगणना के बाद निर्वाचन आयोग पांचों राज्यों के चुनाव नतीजे घोषित करेगा।
ABP-C Voter का एग्जिट पोल क्या कहता है?
एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तराखंड में बन सकती है BJP की सरकार