Uttarakhand Exit Poll: उत्तराखंड में किसकी बनेगी सरकार, जानें क्या कहते हैं किस एग्जिट पोल के आंकड़ें, TIMES NOW VETO के सर्वे में इतनी सीटें मिली

नई दिल्ली

Uttarakhand

उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में किसकी सरकार बनेगी? इस सवाल का सही जवाब तो 10 मार्च 2022 को मिलेगा। भारत का निर्वाचन आयोग (ECI) 10 मार्च को उत्‍तर प्रदेश, पंजाब, उत्‍तराखंड, गोवा और मणिपुर विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित करेगा। आज यूपी में अंतिम चरण के मतदान खत्‍म होते ही एग्जिट पोल के आंकड़े आने शुरू हो गए हैं।

उत्तराखंड में बीजेपी सरकार बचाने में सफल रहेगी या कांग्रेस को सत्‍ता में आने का मौका मिलेगा या फिर आम आदमी पार्टी कोई उलटफेर करके दिखाएगी? BJP का चेहरा सीएम पुष्‍कर सिंह धामी हैं तो पूर्व सीएम हरीश रावत कांग्रेस के अगुवा हैं। AAP ने अजय कोठियाल को राज्‍य में नेतृत्‍व सौंपा है। हालांकि, एग्जिट पोल के ये अनुमान कितने सटीक होंगे, यह तो 10 मार्च को ही स्‍पष्‍ट होगा। उसी दिन मतगणना के बाद निर्वाचन आयोग पांचों राज्‍यों के चुनाव नतीजे घोषित करेगा।

ABP-C Voter का एग्जिट पोल क्‍या कहता है?

उत्‍तराखंड पर ABP-C Voter का सर्वे कांग्रेस सरकार की भविष्‍यवाणी कर रहा है। एग्जिट पोल में कांगेस को 32-38 सीट मिलने का अनुमान है जबकि बीजेपी को 26 से 32। आम आदमी पार्टी उतना प्रभाव नहीं छोड़ पाएगी, एग्जिट पोल यही बता रहा है।

एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तराखंड में बन सकती है BJP की सरकार

Times Now-Veto के एग्जिट पोल में बीजेपी को 37 सीटें मिलने के आसार जताए गए हैं जो बहुमत के आंकड़े से 2 ज्‍यादा है। कांग्रेस को 31 सीटें मिलेंगी, ऐसा अनुमान लगाया गया है।
खबर को अपडेट किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *