भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी है उत्तराखंड की भाजपा सरकार: राकेश राणा

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

नई टिहरी: उद्यान विभाग में हुए घोटाले को लेकर जिला मुख्यालय नई टिहरी के बौराड़ी साईं चोक पर कांग्रेसजनों ने राज्य के मुख्यमंत्री और उद्यान मंत्री का पुतला फूंका।

जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश की तथाकथित डबल इंजन की सरकार घोटालों के आकंठ में डूबी हुई है। परंतु उद्यान विभाग वन विभाग शिक्षा विभाग के साथ-साथ अनेक विभागों में घोटाले खुलने के बावजूद भी राज्य सरकार जांच के नाम पर लीपापोती करती आ रही है जबकि माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा उद्यान विभाग में हुए घोटाले की जांच सीबीआई से करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। उसके बावजूद भी राज्य सरकार मौन बनी हुई है।

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट और प्रदेश सचिव सैयद मुसरफ़ अली ने कहा कि यह सरकार भ्रष्टाचार के दलदल में डूबी हुई है चारों तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है उद्यान विभाग में यह मात्र एक जनपद का मामला है अगर पूरे प्रदेश का मामला सामने आएगा यह घोटाला अरबो रुपए में जाएगा।

शहर कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पंवार और महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आशा रावत ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने हर वर्ग के साथ धोखा करने का काम किया है आज उद्यान विभाग में गरीब किसानों का हिस्सा का पैसा डकार कर भाजपा के लोग मौज कर रहे हैं और लोगों को 5 किलो गेहूं और चावल मे बहला फुसला रहे हैं।

पुतला दहन कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष आशा रावत, शहर कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पवार, प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट, प्रदेश सचिव सैयद मुसरफ़ अली, पूर्व पालिका अध्यक्ष विक्रम सिंह पवार, पूर्व जिला अध्यक्ष सूरज राणा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष साहब सिंह सजवाण, वरिष्ठ नेता निहाल सिंह नेगी, जिला महासचिव रोशन नौटियाल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नवीन सेमवाल,गब्बर सिंह रावत , प्रमोद रजवार, मंगलानंद कुकरेती
दिनेश पंवार, उनियाल ,धीरेंद्र,मुर्तजा बैग गीता सजवान,विनीता भट्ट,तनिषा रावत, महावीर नेगी, आदि कांग्रेस जन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *