देहरादून।
उत्तराखंड भाजपा विधानमंडल दल की बैठक 28 मार्च यानी आज सोमवार को मुख्यमंत्री के आवास में होगी। आज शाम 8:00 बजे होने वाली विधानमंडल दल की इस बैठक में 29 तारीख से प्रारंभ होने वाले विधानसभा सत्र को लेकर चर्चा वार्ता के साथ ही विपक्ष की ओर से उठाए जाने वाले सवालों का जवाब देने की रणनीति तय की जाएगी। बैठक में भाजपा के सभी मंत्री एवं विधायकों को आमंत्रित किया गया है।
उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा का तीन दिवसीय पहला सत्र कल 29 मार्च से प्रारंभ होगा। धामी कैबिनेट के निर्णय के बाद शुक्रवार को इस संबंध में अधिूसचना जारी कर दी गई थी। सत्र में 30 मार्च को नए वित्तीय वर्ष के प्रथम चार माह के लिए लेखानुदान प्रस्तुत किया जाएगा। वहीं, धामी सरकार ने सत्र के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस सिलसिले में आज मुख्यमंत्री आवास में भाजपा विधानमंडल दल की बैठक बुलाई गई है। जिसमें पार्टी के मंत्रियों और विधायकों से विपक्ष की ओर से उठाए जाने वाले मुद्दों का जवाब देने के साथ फ्लोर मैनेजमेंट की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।