नई टिहरी
बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक खत्म हो गई है। यह बैठक भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष की अध्यक्षता में दो सत्रों में संपन्न हुई। जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर टिहरी और उत्तरकाशी जनपदों के विधानसभा प्रभारी, पूर्ण कालिक और कोर ग्रुप की बैठक ली गई।
बैठक में टिहरी और उत्तरकाशी जिले के विधायकों से पांच साल का रिपोर्ट कार्ड, चुनाव की तैयारियां और फीडबैक लिया। कहा कि उत्तराखंड में दोबारा से सत्ता प्राप्त करने के लिए बेहतर कार्य योजना बनाकर क्रियान्वित की जाए। विधानसभा चुनाव में परफॉर्मेंस के आधार पर टिकट दिया जाएगा।
रविवार को चंबा स्थित एक होटल में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष ने टिहरी संभाग के विधानसभा प्रभारियों, टिहरी और उत्तरकाशी के जिलाध्यक्षों, महामंत्री, विधायकों और कोर ग्रुप की बैठक की। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्गत दायित्वों का बेहतर तरीके से पालन कर पार्टी को सफल बनाने के निर्देश दिए। कहा प्रधानमंत्री मोदी ने भी उत्तराखंड को वरीयता में रखा है। ऐसे में प्रदेश संगठन का दायित्व बनता है कि भाजपा को देवभूमि में दोबारा से सत्ता मिले।
प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने चुनाव की तैयारियों के बारे में अवगत कराया। राष्ट्रीय महामंत्री ने विधायकों का रिपोर्ट कार्ड देखा और पार्टी संगठन के पदाधिकारियों से विधायकों की परफॉर्मेंस पूछी।
इस मौके पर प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, प्रांत विस्तारक सह प्रमुख आदित्य राम कोठारी, जिलाध्यक्ष टिहरी विनोद रतूड़ी, उत्तरकाशी रमेश चौहान, महामंत्री नलिन भट्ट, गोविंद रावत, धनोल्टी विधायक प्रीतम पंवार, प्रतापनगर विधायक विजय पंवार, टिहरी विधायक डा. धन सिंह नेगी, घनासली विधायक शक्ति लाल शाह, देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी, यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत मौजूद थे।