भाजपा मिशन 2024: 70 पार वाले नेताओं को टिकट नहीं देगी BJP

आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए बीेजेपी अपने 70 की उम्र पार कर चुके नेताओं को टिकट नहीं दे सकती है। पार्टी अब उम्र सीमा को लेकर अपने नियमों को कड़े करने पर विचार कर रही है।


हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

नई दिल्ली

‘बूथ जीता ताे चुनाव जीता’ के पुराने और फुलप्रूफ चुनावी फार्मूले को आधार बनाकर भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी ऐसे बूथों की सूची तैयार करा रही है, जहां पिछले चुनावों में भाजपा प्रत्याशी कमजोर पड़े थे।बुधवार देर रात पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर कुछ चुनिंदा कैबिनेट मंत्रियों, पार्टी के प्रभारियों और सांसदों की एक मीटिंग में कई निर्णय लिए गए। सूत्रों की मानें तो अब हरेक सांसदों के जिम्मे 100 बूथ और विधायकों के जिम्मे 25 ऐसे बूथ होंगे, जहां पार्टी कमजोर है। इसके साथ ही कई फैसले किए गए।

70 साल से अधिक उम्र वालों को टिकट नहीं
पार्टी के उच्चस्तर पर इस बात को लेकर मंथन हुआ कि ऐसे मौजूदा सांसद जिनका जन्म 1955 के बाद हुआ है, उन्हें ही 2024 में लोकसभा का टिकट दिया जाएगा। इससे पहले जन्मे नेताओं को टिकट नहीं मिलेगा। यानी 70 प्लस के नेताओं को टिकट नहीं दिया जाए। ऐसे में यह नियम लागू हुआ तो भाजपा के मौजूदा सांसदों में से कई को टिकट नहीं मिल सकेगा।

Uttarakhand
बीते लोकसभा चुनाव से ही भाजपा 70 साल से अधिक के नेताओं को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल न करने के नियम का पालन कर रही है। - Dainik Bhaskar

पार्टी का मानना है कि नए लोगों को तभी मौका मिलेगा जब पुराने कार्यकर्ता, नए लोगों को रास्ता देंगे। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, यह टिकट काटना नहीं बल्कि अपने से कम उम्र के कार्यकर्ताओं को सौंपने जैसा है।

Uttarakhand
अगर यह फॉर्मूला लागू हुआ, तो भाजपा के कई दिग्गज नेता 2024 के बाद लोकसभा में नहीं दिखेंगे। - Dainik Bhaskar
अगर यह फॉर्मूला लागू हुआ, तो भाजपा के कई दिग्गज नेता 2024 के बाद लोकसभा में नहीं दिखेंगे।

सांसद-विधायक संभालेंगे 74 हजार बूथ की जिम्मेदारी
भाजपा ने देशभर में 74 हजार कमजोर बूथों का चयन किया है, जहां संगठन पूरी तरह कमजोर है। इन बूथों को मजबूत करने की जिम्मेदारी विधायक और सांसदों को दी गई है। यहां पर विधायक और सांसद स्थानीय कार्ययकर्ताओं के साथ बूथ मजबूत करने का काम करेंगे।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *