भाजपा का घोषणा पत्र जूठ का पुलिंदा:शान्ति प्रसाद भट्ट

नई टिहरी।

Uttarakhand

भाजपा के घोषणा पत्र/दृष्टिपत्र को लेकर प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री/प्रवक्ता शान्ति प्रसाद भट्ट ने जम कर कटाक्ष कर कहा कि”भाजपा बड़ी मुश्किल से अपना घोषणा पत्र जारी कर सकी लेकिन यह तो “खोदा पहाड़ निकली चुहिया” भाजपा का यह पत्र जूठ का पुलिंदा है, और कांग्रेस के प्रतिज्ञापत्र की छाया तक में भी यह नही पहुँच पाएँ हैं , लगता है चुनाव से पाँच दिन पहले कांग्रेस के दबाव में खाना पूर्ति कर भाजपा ने रस्म अदाएगी मात्र की है ,वर्ष2017 में रखे गए लोकायुक्त व आर्थिक स्थिति को लेकर श्वेत पत्र की घोषणा को इस बार तो डर के कारण रख ही नही पाए, क्यूँकि अर्थव्यवस्था को तो चौपट कर दिया, व लोकायुक्त को अपने नेताओं के किए गये भ्रष्टाचार से बचाने को इस बार नही रखा है ।भट्ट ने कहा कि जिस पार्टी के केंद्रीय नेता चुनाव में किये गए वादों को स्वयं जुमले बताते हो ,उनके दृष्टिपत्र में भी जुमले ही है ।खेती किसानी के लिए अपनी ज़िम्मेदारी से भाजपा बचती नज़र आई , युवाओं को रोज़गार का वादा नही ,छोटे व्यापारियों व जनता को महंगाई से राहत के लिए कोई भी दृष्टिकोण इनके दृष्टिपत्र में नही है, भाजपा का अपना रिकार्ड अपनी घोषणाओं का पालन करने में बहुत ख़राब है ,पाँच वर्ष का भाजपा का केंद्र व राज्य का कार्यकाल निराशजनक व असफलताओं का रहा है ,दृष्टिपत्र पढ़ कर ही जनता को निराशा होगी।

Uttarakhand
Uttarakhand

   यह वही भाजपा है जिसने गैस के दाम, पेट्रोल, डीजल, और खाद्य तेल के दामो में भारी वृद्धि कर जनता को लूटा है।महंगाई और बेरोजगारी,अनियन्त्रित GST, भाजपा की देन है।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *