नई दिल्ली
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी रणनीति को अभी से तैयार करना शुरू कर दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्य रणनीतिकार अमित शाह ने मंगलवार को दिल्ली मे पार्टी मुख्यालय में इस सिलसिले में अहम बैठक की। इस बैठक में शीर्ष मंत्री भी शामिल हुए। बैठक में आगामी चुनाव में 144 कमजोर लोकसभा सीटों पर मंथन किया गया और इस बात पर चर्चा की गई कि कैसे इन सीटों पर पार्टी को मजबूत किया जा सके। बैठक में कई केंद्रीय मंत्री शामिल रहे।
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में विभिन्न मंत्रियों और उनके विभागों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। ये वे मंत्री थे जिन्हें अन्य नेताओं के अलावा तीन से चार लोकसभा सीट की जिम्मेदार सौंपी गई हैं। पार्टी बूथ स्तर पर अपनी उपस्थिति बढ़ाने पर जोर देगी। साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों पर पार्टी की नजर रहेगी। नेता इन योजना का लाभ विभिन्न समुदायों तक पहुंचने के लिए काम करेंगे। पार्टी नेताओं ने कहा कि वे नेतृत्व द्वारा दिए गए निर्देशों के अलावा इसी तर्ज पर काम करना जारी रखेंगे।
मंत्रियों के साथ बैठक में अमित शाह ने मंत्रियों को दी नसीहत
संगठन है तो हम हैं संगठन है तो सरकार है संगठन को प्राथमिकता दे। संगठन में सभी योगदान दे, पार्टी और कार्यकर्ताओं को सम्मान दे इग्निर ना करे, लाभार्थियों से मिले उनका फीडबैक ले उसे रियल टाइम में पार्टी को उपलब्ध कराए। जिन मंत्रियों ने अपने प्रवास पूरे नही किये, उन्हें जल्द प्रवास करने को कहा गया।