हिमशिखर खबर ब्यूरो
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. ‘खिलाड़ी कुमार’ के नाम से मशहूर अक्षय ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. कोरोना संक्रमित होने की वजह से अक्षय कान्स फिल्म समारोह का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. मालूम हो कि अक्षय कुमार इससे पहले भी एक बार कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.
Was really looking forward to rooting for our cinema at the India Pavilion at #Cannes2022, but have sadly tested positive for Covid. Will rest it out. Loads of best wishes to you and your entire team, @ianuragthakur. Will really miss being there.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 14, 2022
कान्स फिल्म फेस्टिवल’ में नहीं होंगे अक्षय
बॉलिवुड के खिलाड़ी कोविड पाए जाने के कारण ‘कान्स रेड कार्पेट (Cannes Film Festival 2022)’ के इवेंट से बाहर हो जाएंगे, जहां बॉलिवुड की तमाम हस्तियां शिरकत कर रही हैं. इनमें पूजा हेगड़े, एआर रहमान, शेखर कपूर के साथ और भी कई नाम सामने आए हैं जिसमें केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर भी हैं. फिल्मी हस्तियां 17 मई को 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन रेड कार्पेट पर चलने वाली हैं.