हरिद्वार रोड पर बस के ब्रेक फेल

चालक की सूझ-बूझ से टला बड़ा हादसा

Uttarakhand

ऋषिकेश:  यातायात परिवहन कंपनी की डाक सेवा में लगी बस का आज सुबह अचानक ब्रेक फेल हो गया। लेकिन बस चालक ने सूझबूझ दिखाई और एक बड़ा हादसा टल गया।
मिली जानकारी के अनुसार, हरिद्वार और उत्तरकाशी के बीच डाक सेवा में लगी बस आज सुबह तकरीबन 6 बजे ऋषिकेश में लोकनिर्माण विभाग के गेस्ट हाउस के सामने से होकर गुजर रही थी।

तभी चालक को गाड़ी के ब्रेक फेल होना महसूस हुआ। लेकिन घबराने के बजाए बस चालक गंगा राम ने अपनी सूझ-बूझ का परिचय देते हुए बस को सड़क के बीच मे लगे डिवाइडर से टकरा दिया। इससे एक बड़ा हादसा टल गया।

Uttarakhand
Uttarakhand

बस चालक ने बताया कि बस में कुल चार लोग सवार थे, बस में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। हालांकि दो को मामूली चोट जरूर आई है। बता दें कि जिस जगह पर बस का ब्रेक फेल हुआ, वह बेहद ही व्यस्त सड़कों में से एक है। गनीमत रही कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय सड़क पर आवाजाही कम थी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *