बिग ब्रेकिंग: भारत-चीन (तिब्बत) सीमा के पास ग्लेशियर टूटा, केंद्रीय गृह मंत्री ने लिया मामले का संज्ञान

Uttarakhand

चमोली। उत्तराखण्ड में एक बार फिर एक बड़ा हिमखंड टूटने की खबर है। चमोली जिले की मलारी घाटी में ग्लेशियर टूट गया है। घटना का आकलन करने के लिए जोशीमठ से बीआरओ की टीम मौके पर रवाना हो चुकी है। यहां बीआरओ के मजदूर सड़क निर्माण कार्य में जुटे हुए थे। इस इलाके में आबादी नहीं है और सिर्फ सेना की ही आवाजाही रहती है।

यह घटना जोशीमठ से करीब 90 किलोमीटर दूर सुमना नामक स्थान की है। दूरसंचार सेवा बाधित होने के कारण सीमांत क्षेत्र में संपर्क नहीं हो पा रहा है। ग्लेशियर टूटने के कारण किस प्रकार का नुकसान हुआ होगा, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।

Uttarakhand

वहीं सीएम तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट कर बताया कि मैं निरंतर जिला प्रशासन और बीआरओ के संपर्क में हूं। जिला प्रशासन को मामले की पूरी जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दे दिए हैं।

Uttarakhand

इसके बाद दूसरे ट्वीट में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बताया कि ‘‘केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुमना में ग्लेशियर टूटने की सूचना का तत्काल संज्ञान लिया है। उन्होंने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए उतराखण्ड को पूरी मदद देने का आश्वासन दिया है।’’

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *