व्यापार सभा ने दिया तहसीलदार को ज्ञापन, किरायेदारों का सत्यापन कराने की मांग

गजा।

Uttarakhand

गजा बाजार के व्यापारियों ने नगर क्षेत्र में किरायेदारों का सत्यापन कराने की मांग को लेकर तहसीलदार गजा रेनू सैनी को ज्ञापन सौंपा। व्यापार सभा गजा ने प्रस्ताव पारित करते हुए कहा कि नगर पंचायत गजा में प्रत्येक मकान मालिक को अपने किराएदारों का सत्यापन किया जाना आवश्यक है क्योंकि बाहरी प्रदेशों व जनपदों से यहां पर मजदूरी करने व व्यापार करने वाले लोग आ रहे हैं, जिनका कोई पता नहीं चल पाता है इसलिए व्यापार सभा की मांग है कि मकान मालिक के माध्यम से उसके किरायेदारों का सत्यापन जरुरी है। यदि किसी ठेकेदार के साथ काम करने भी कोई बाहरी मजदूर आते हैं तो ठेकेदार को उन सभी का पहचान पत्र अपने पास रखकर तहसील गजा प्रशासन को सूचना उपलब्ध करानी चाहिए । व्यापारियों ने कहा कि नगर पंचायत गजा क्षेत्र में कोई घटना घटित हो इससे पहले ही सतर्कता बरतने की जरूरत है । तहसीलदार गजा श्रीमती रेनू सैनी से आज मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा गया।

Uttarakhand
Uttarakhand

ज्ञापन देने वालों में विनोद सिंह चौहान अध्यक्ष, संरक्षक मान सिंह चौहान, उपाध्यक्ष मान सिंह चौहान , आशीष चौहान, जयप्रकाश कोठियाल,विजय तड़ियाल, यशपाल सिंह , राजेन्द्र सिंह राणा , मनीष चौहान, सुरेन्द्र सिंह नेगी, पुष्पाल सिंह खाती,दीवान सिंह, व प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल शामिल रहे । तहसीलदार गजा रेनू सैनी, नायब तहसीलदार भजन सिंह कैंतुरा, राजस्व उप निरीक्षक विनोद सिंह राणा ने व्यापारियों की मांग को जायज बताते हुए कहा कि शीघ्र सत्यापन की कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *