नई टिहरी
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आज जिला सभागार नई टिहरी में डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेस सोसाइटी की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने तहसीलदार को निर्देशित किया कि सी.एस.सी. सेंटरों में प्रमाण पत्रों की रेट लिस्ट लगी हो, इसका नियमित निरीक्षण करें। साथ ही उपजिलाधिकारी भी समय-समय पर विजिट करें। सभी तहसीलों को लेपटॉप हेतु धनराशि एक सप्ताह के अन्दर हस्तान्तरित करने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये गये। कहा कि तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर ऐसे अभ्यर्थी जो तहसील/खण्ड विकास अधिकारी कार्यालयों/खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में आधार कार्ड मशीन का संचालन करना चाहते है और छैम्प्ज् एग्जाम के साथ ग्रेजुएशन की गयी हो की सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में उन्होंने ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना(अपणि सरकार) के अन्तर्गत तहसील, नगर पालिका एवं जिला सेवायोजन कार्यालय स्तर पर प्राप्त, निस्तारित, अवशेष प्रमाण पत्र एवं प्रमाण पत्रों के सापेक्ष प्राप्त हुई धनराशि तथा जिला कार्यालय एवं तहसील स्तर पर प्राप्त शिकायतें, उत्तराखण्ड सेवा के अधिकार अधिनियम 2011 के अन्तर्गत लंबित प्रमाण पत्रों की निर्धारित प्रारूप पर चाही गयी सूचना की रिपोर्ट एवं की गयी कार्यवाही, ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2014-2015 से वर्ष 2020-2021 तक ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना के अन्तर्गत प्रमाण पत्रों के सापेक्ष प्राप्त एवं व्यय गई धनराशि व प्राप्त प्रमाण पत्रों के सापेक्ष ई-डिस्ट्रिक्ट खाते में जमा धनराशि एवं प्रत्येक माह प्राप्त आय, संचालित सी०एस०सी केन्द्र, तहसील/खण्ड विकास अधिकारी कार्यालयों/खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों के माध्यम से बनाये जा रहे आधार कार्ड का माह वार सम्पूर्ण विवरण आदि पर चर्चा की गई।
ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर हरेन्द्र शर्मा ने बताया कि ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना के अन्तर्गत शिकायत प्राप्त हो रही कि प्रमाण पत्रों पर समयावधि के अन्तर्गत रिपोर्ट लगाई जा रही है जिस कारण से प्रमाण पत्र निस्तारण समयावधि जारी नहीं हो पा रहे है। बताया कि शिक्षा विभाग के पास 27 आधार कार्ड मशीन है, जबकि बाल विकास विभाग की प्रत्येक ब्लॉक में दो-दो मशीन है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा, एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह, नरेन्द्रनगर देवेन्द्र सिंह, घनसाली के.एन. गोस्वामी, देवप्रयाग सोनिया पन्त, प्रतापनगर प्रेमलाल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सौरव रतूड़ी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. दीपा रूबाली, जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।