कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने तिवाड़ गाँव को पर्यटन ग्राम घोषित किया, बोले-पंजाब के मक्की की रोटी और सरसों का साग की तरह कंडाली की भुज्जी और मंडुए की रोटी प्रसिद्ध हो

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

नई टिहरी: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने आज टिहरी गढ़वाल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम तिवाड़ में पंडित दीन दयाल गृह आवास (होम स्टे) के अंतर्गत निर्मित गढ़वाल दर्शन होम स्टे का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने ग्राम तिवाड़ को पर्यटन ग्राम घोषित किया गया।’’

इस मौके पर मंत्री लोक निर्माण विभाग, पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, धर्मस्व व संस्कृति, ग्रामीण निर्माण, पंचायती राज, जलागम प्रबन्धन, बाढ़ नियंत्रण एवं भारत-नेपाल उत्तराखण्ड नदी परियोजनाएं, उत्तराखण्ड सरकार सतपाल महाराज ने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि यहां पर होमस्टे का संचालन महिलायें कर रही हैं। कहा कि महिलाओं को स्थानीय भोजन के साथ ही वेस्टर्न भोजन बनाने का भी प्रशिक्षण दिया जाए। कहा कि हम मोटा अनाज को लेकर मिलेट वर्ष मना रहे हैं, जिसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करना है। आज उत्तराखंड के स्थानीय उत्पाद से बनी भोजन की थाली बड़े-बड़े होटलों में परोसी जा रही है। कहा कि होमस्टे में शौचालय आधुनिक सुविधाओं से लैस हो, मकान उत्तराखंड काष्ठकला स्ट्रक्टर के बने, इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। कहा कि जी-20 सम्मेलन में उत्तराखंड को भी मौका मिला है, जिसमें अपनी संस्कृति को दिखाने का अच्छा मौका है।

 कहा कि तिवाड़ गांव में 15 पंजीकृत होमस्टे हैं, 10 लोगों को राज्य सहायता दी जा चुकी है, 08 लोगों को मोटर वोट हेतु राज्य सहायता दी जा चुकी है। कहा कि क्षेत्र में कही विकास कार्य किये जायेंगे, रोजगार के अवसर प्राप्त किये जायेंगे, क्षेत्र वर्ल्ड क्लास डेस्टिनेशन के रूप में विकसित होगा। कहा कि पुनर्वास में केंद्र से 252 करोड़ की सहायता ली है, सभी की सम्पार्शिक क्षति नीति के तहत सहायता की जाएगी।

Uttarakhand

इस अवसर पर विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि क्षेत्र का यह एकमात्र गांव है, जो होमस्टे हब ग्राम है। कहा कि यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, बोटिंग पॉइंट बढ़ाने, पार्किंग व्यवस्था, मोटणा-झिवांली मोटर मार्ग व पीपलडाली-म्यूंडा मोटर मार्ग की स्वीकृति तथा झील के चारों तरफ गांव को जोड़ने हेतु रिंग रोड, पीएम आवास पोर्टल खोलने आदि की मांग की गई।

Uttarakhand

इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता खेम सिंह चैहान, प्रधान संगीता रावत, अध्यक्ष उत्तरायणी भागीरथी विकास समिति कुलदीप पवांर, डीटीडीईओ अतुल भंडारी, डीपीआरओ एम.एम. खान अधिशासी अभियंता पुनर्वास डी.एस. नेगी सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

Uttarakhand

One thought on “कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने तिवाड़ गाँव को पर्यटन ग्राम घोषित किया, बोले-पंजाब के मक्की की रोटी और सरसों का साग की तरह कंडाली की भुज्जी और मंडुए की रोटी प्रसिद्ध हो

  1. KP SAKLANI, President senior citizens welfare organisation "Uttrakhand " Rgd. says:

    माननीय लोक निर्माण कैबिनेट मन्त्री श्री सतपाल महाराज
    जी के द्वारा जनपद टिहरी-गढवाल मे ग्राम तिवाड गाँव को पर्यटन ग्राम घोषित करने पर ग्राम- क्षेत्र- जनपद के सभी नागरिको/ वरिष्ठ नागरिको था पर्यटको को हार्दिक बधाई एवम शुभकामनाए। पर्यटन को बढावा मिलने से क्षेत्र के तमाम वेरोजगार युवक- युवतियो को रोजगार मे सहायता तथा टिहरी बान्ध की झील के चारो तरफ रिन्ग रोड के बन जाने से पलायन मे भी रोकथाम होगी और रिन्ग रोड के किनारे पेड भी लगे, ताकि क्षेत्र की ससौन्दर्यता बढने के साथ-साथ भूछरण को भी रोका जा सकेगा 🌏 केपी सकलानी अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक कल्याण संस्था उत्तराखंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *