कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने किया ‘पंच केदार स्तुति’ भजन सीडी का विमोचन

देहरादून: संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने आज भगवान शिव को समर्पित पंच केदार की महत्ता पर आधारित हरीश तिवारी द्वारा लिखित एवं गाये गये भजन पंच केदार स्तुति नामक सीडी का विमोचन किया।
भगवान शिव को समर्पित पंच केदार के महत्व एवं जन कल्याण हेतु भगवान शिव द्वारा लिए गए विभिन्न अवतार एवं स्वरूप के दर्शनों को भजनों के माध्यम से स्वरबद्ध करने वाले गोपेश्वर निवासी हरीश तिवारी के भजनों पर आधारित सीडी पंच केदार स्तुति का आज यहां अपने सरकारी आवास सुभाष रोड पर संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने एक समारोह के दौरान विमोचन किया।

Uttarakhand

इस अवसर पर बोलते हुए संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि हरीश तिवारी ने शिव भजनों की बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुति की है। पंच केदार पर संभवत यह पहला भजन है जिस में पांचों केदार में भगवान शिव के विभिन्न रूपों का वर्णन श्री तिवारी ने भजनों के माध्यम से किया है।

इस अवसर पर भजन गायक एवं लेखक हरीश तिवारी ने बताया कि भजनों को ईशान डोभाल ने संगीतबद्ध किया है। इन भजनों को यूट्यूब चैनल पर भी देखा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *