नई टिहरी
विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशन एवं जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामजी शरण शर्मा ने आज नई टिहरी में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ निर्वाचन की घोषणा के पश्चात आयोग की आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने के संबंध में बैठक ली।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यदि कोई उम्मीदवार चुनाव लड़ रहा है तो उसे तथा पार्टी को उसके खिलाफ लंबित आपराधिक मामलों के बारे में सूचित करना होगा। साथ ही संबंधित राजनीतिक दल को अपनी वेबसाइट पर आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों से संबंधित जानकारी आवश्यक रूप से डालनी होगी। इसकी सूचना मुख्य निर्वाचन अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रिटर्निंग ऑफिसर को भी उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि राजनैतिक प्रवृत्ति के विज्ञापनों का इलेक्ट्रॉनिक चैनल, सोशल मीडिया अथवा किसी भी डिजिटल रूप में प्रसारित करने से पूर्व उसका जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुश्रवण समिति (एमसीएमसी) से प्रमाणीकरण किया जाना अनिवार्य होगा।
बैठक में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी शांति लाल शाह, नोडल ऑफिसर राजनैतिक पार्टी, भारतीय जनता पार्टी से दिनेश चन्द्र भट्ट, उत्तराखण्ड जनएकता पार्टी से प्रताप गुसाईं सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।