टिहरी : कार दुर्घटना में 2 लोगों की मौत एक घायल

नई टिहरी। बीती रात्र को टिपरी-कांडीखाल मोटर मार्ग पर मेहराब गांव के घेराबेंड के समीप एक वेगनार कार संख्या यूके 09 ए 9329 अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 400 मीटर नीचे गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वाहन में 3 व्यक्ति सवार थे। जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वाहन चालक घायल हो गया। घायल व्यक्ति को बौराड़ी जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है तीनों व्यक्ति सहकारी बैंक व समितियों के कर्मचारी थे। रात 12 बजे शादी समारोह से वापस टिहरी लौट रहे थे।

Uttarakhand
Uttarakhand

नई टिहरी कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि दुर्घटना में तेजपाल सिंह(36) पुत्र किशोरी लाल निवासी उठड़ जखणीधार और नरेन्द्र राणा (30) पुत्र केदार सिंह निवासी फलेंडा घनसाली की मृत्यु हो गई। जबकि दीपक कुमार(31) पुत्र किशोरी लाल गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता नही चल पाया है। सुबह मृतकों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

Uttarakhand
Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *