नई दिल्ली
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की सेकंड-टर्म बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित करने का फैसला किया है. दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाएं 26 अप्रैल से प्रारंभ होंगी. बोर्ड ने देश में COVID-19 स्थिति को ध्यान में रखते हुए ऑफलाइन एग्जाम कराने का निर्णय लिया है. सीबीएसई ने एक नोटिस जारी कर परीक्षा की तारीख की जानकारी दी है. सीबीएसई ने बताया है कि टर्म 2 परीक्षा 26 अप्रैल 2022 से आयोजित की जाएगी. सीबीएसई ने कहा कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की डेटशीट (CBSE Term 2 Exam Datesheet) जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी की जाएगी.