केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक जारी

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

नई टिहरी: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में नरेंद्र नगर स्थित होटल वेस्टिन में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी सहित संबंधित राज्यों के आला अधिकारी शामिल हुए हैं। बैठक को लेकर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है।

केंद्रीय गृह गृह मंत्री शाह शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए उत्तराखंड पहुंचे हैं। इस दौरान अमित शाह का मुख्यमंत्री, मंत्री और पार्टी पदाधिकारियों ने स्वागत किया। इसके अलावा शाह देहरादून में दो अन्य कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

Uttarakhand

इस परिषद में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य शामिल हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैठक में शामिल होने के लिए शुक्रवार को ही उत्तराखंड पहुंच गए जबकि चुनावी राज्य मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री अपनी व्यस्तता के चलते बैठक में शामिल नहीं पा रहे हैं। बैठक में उत्तराखंड सीएम धामी और उप्र के मुख्यमंत्री योगी के अलावा संबंधित राज्य के मुख्य सचिव, दो मंत्री और राज्य सरकार के नामित सलाहकार भाग ले रहे हैं।

Uttarakhand

बैठक में 20 से अधिक एजेंडों के अलावा स्थानीय विषयों पर मंथन किया जाएगी। इनमें विशेष रूप से महिला शोषण, दून वैली अधिसूचना और मध्याह्न भोजन योजना में श्रीअन्न (मोटे अनाज) को मिड डे मील में शामिल करने, ग्रामीण क्षेत्र में बैंकिंग व्यवस्था को मजबूत करने, इंटरनेट कनेक्टिविटी, पोस्को एक्ट के इम्लीमेंटेशन, स्पेशल फास्ट ट्रैक कोर्ट, फोरेंसिक लैब और सरकारी वकील की संख्या पर चर्चा होगी।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *